Deleted syllabus of economics and Reduced syllabus of chemistry

सीबीएसई 12वीं deleted syllabus of economics के साथ ही Reduced syllabus of chemistry और भी कई सिलेबस को ३० % तक कम कर दिया. खासकर अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम 2020-21 में से हटाए गए हिस्से को अभी देख सकते हैं. यह आर्टिकल पैरेंट और छात्रों दोनों के लिए महत्वपूर्ण है.

जैसा की कोरोना से प्रभावित रहे गत वर्ष में जो शिक्षा के अभाव में हानि हुइ उसकी भरपाई के चलते भारत के मुख्य सेंट्रल board सीबीएसई ने 12वीं इकोनॉमिक्स सिलेबस 2020-21 में 30% की कमी कर डाली है।

इस आर्टिकल में हमने उन टॉपिक्स और विषयों की जानकारी उपलब्ध करवाई है, जिन्हें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE – Central Board of Secondary Education ने पुराने सिलेबस से हटा दिया है. अब छात्रों को इनसे जुड़े सवाल जवाब पढने की कोई आवश्यकता नहीं रह गयी है.

Topics reduced and deleted syllabus of economics

Macroeconomics के अंतर्गत आने वाले टॉपिक्स और पाठ जैसे कि Money and Banking जिसमे बैंकिंग सम्बंधित ज्ञान प्रदान किया जाता है और साथ ही लेन देन सम्बन्धी यूनिट 5 में से Balance of Payments के जो टॉपिक्स मूल सिलेबस से हटाये हैं उनकी डिटेल आप निचे दी गयी टेबल में देख पाएंगे.

Deleted Topics from CBSE 12th Economics Syllabus 2020-21

यहाँ हम सबसे पहले Deleted syllabus of economics पर एक नजर डालेंगे वही आर्टिकल के अंत में सभी कक्षाओं के डिलीट किये जाने के बाद नए सिलेबस को डाउनलोड करने का आप्शन दिया हुआ है.

Part A: Introductory Macroeconomics 

Affected Unit’s DetailTopics which has been Deleted from Part A
Unit 2: Money and BankingControl of Credit through Bank Rate, CRR, SLR, Repo Rate and Reverse Repo Rate, Open Market Operations, Margin requirement.
Unit 5: Balance of PaymentsBalance of payments deficit-meaning. Determination of exchange rate in a free market.
Deleted Topics of Unit 2 and 5 from part A

Part B: Indian Economic Development 

Affected Unit’s DetailTopics which has been Deleted from Part B
Unit 7: Current challenges facing Indian EconomyGrowth of Education Sector in India alternative farming – organic farming
Infrastructure: Energy
Deleted Topics of Unit 7 from part B

Why Reduced and deleted syllabus of economics?

Forthcoming CBSE Exams के dates रिलीज होने और एग्जाम निकट होने से छात्रों को सीबीएसई का नवीनतम पाठ्यक्रम Latest Syllabus के द्भीवारा अपनी तयारी करनी चाहिए. आपकी सुविधा के लिए हमने नया सिलेबस हमारी गूगल ड्राइव पर शेयर भी किया है. सीबीएसई कक्षा 12 (CBSE Class 12) इकोनॉमिक्स Economics subject के एग्जाम 2020-21 की तैयारी के लिए यह reduced syllabus या यूँ कहें डिलीटेड सिलेबस काफी अहम होने वाला है.

चूँकि कोरोना काल में ना तो छात्रों को स्कूल से पूरा सपोर्ट मिला है और ना ही उनकी प्रॉपर क्लासेज का अरेंजमेंट हुआ. इसके लिए कम समय में सिलेबस पूरा करने के लिए कम महत्वपूर्ण टॉपिक को सिलेबस से हटाना उचित कदम प्रतीत होता है.

Important Links of CBSE Deleted Syllabus of economics for 12th Class

Download Deleted syllabus of economics

छात्रों की मदद के लिए sarkari-exams-results ने आगामी सीबीएसई 12वीं अर्थशास्त्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले वर्षों के पेपर, सैंपल पेपर, मार्किंग स्कीम, चैप्टर वार महत्वपूर्ण प्रश्न जैसे कई महत्वपूर्ण mock test उपलब्ध करवाने की ठान राखी है और जल्दी ही आपको इन सभी टॉपिक्स और सब्जेक्ट्स के mock tests free of cost अवैलेबल करवा दिए जायेंगे.

Leave a Comment