Table of Contents
जिन अभियार्थियो ने Rajasthan Police Result 2021 प्राप्ति के लिए Rajasthan Police Constable Exam 2019 में अपने फॉर्म भरे थे उनके इन्तेजार की घड़ियाँ अब समाप्ति की और आ चुकी है. Govt of Raj द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद कुछ जिलों ने राजस्थान पुलिस रिजल्ट्स 2021 रिलीज कर दिए वही बाकि जिलों के भी results रिलीज होने के कगार पर हैं.
विपक्ष द्वारा लगातार हमलो के बीच गहलोत सरकार कोई मौका हाथ से नहीं गँवा रही है, एक के बाद एक नयी भर्तियो और पुराने रिजल्ट्स डिक्लेअर हो रहे हैं और राजस्थान की सरकार के माध्यम से कांग्रेस अपने सुशासन की मिसाल पेश करने की तैयारी में दिखाई दे रही है.
Why only few Districts released Rajasthan Police Result 2021 ?
5,438 पदों के लिए गत वर्ष आयोजित पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जिन कुछ जिलो द्वारा Rajasthan Police Result 2021 in Hindi द्वारा घोषित हुआ है उनमे श्रेणी वार, पोस्ट वार परिणाम जिला स्तर पर घोषित किये जाने का प्रावधान था. और इसकी लिखित परीक्षा के कट-ऑफ मार्क्स भी इन्टरनेट पर काफी प्रचलित रहे थे.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट के लिए एक्साम्स 6,7 और 8 नवंबर 2019 को विभिन्न exam centers for constable bharti 2019 परीक्षा स्थलों पर आयोजित हुई थी.
Forthcoming exams in Rajasthan Police Department
Constable GD & Driver की भर्तियो के बाद सबी इंस्पेक्टर कांस्टेबल और अर्ध सैनिक बलों जैसे पैरामिलिट्री फाॅर्स जैसे कई जॉब आने के साथ ही कम योग्यता वाले विद्यार्थियों के लिए पुलिस लाइन में अपना करियर तलाशन आसान हो सकता है. ऐसे छात्र और बेरोजगार युवक अपनी फिटनेस के साथ gk और हिस्ट्री के साथ इंग्लिश और hindi की अच्छी तयारी रखे तो उन्हें जरुर सफलता मिल सकती है.
बेहतर परिणाम और tips for cracking government exams के तौर पर ऐसे नवयुवको से हमारा आग्रह है तैयारी अच्छी करें और साथ साथ mock test for police exams देते रहें.
Districts which released Rajasthan Police Result 2021
सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर ग्रामीण, करौली व धौलपुर जिलो ने अपनी लिस्ट जारी कर दी जिसकी पुष्टि बिनीता ठाकुर, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने की थी. इस भर्ती को लेकर काफी विवाद भी रहा है.
5438 पदों के लिए आयोजित इस कांस्टेबल भर्ती में करीब १६ से १७ लाख अभियार्थियो ने अपना भाग्य आजमाया था, वही इस मेगा एग्जाम के लिए राज्य में 600 से भी अधिक exam centers बनाये गए और कोरोना के प्रोटोकॉल्स के तहत एक्साम्स करवाए गए.
Controversy in Rajasthan Police Result 2020
सीकर निवासी जहीर अहमद द्वारा दायर की गई याचिका की सुनवाई करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच ने समस्त राजस्थान राज्य की एक ही मेरिट लिस्ट निकालने का आदेश पारित किया था. याचिकाकर्ता का कहना था कि जिलेवार मेरिट जारी करना सही नहीं है वही एकल खंडपीठ ने हाई कोर्ट के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए इस पर रोक लगा दी.
Final Words on Rajasthan Police Result 2021
इस एकल खंडपीठ द्वारा हरी झंडी मिलते ही कुछ जिलो ने अपने परिणाम घोषित कर दिए है. और बाकि जिलो द्वारा भी जल्दी ही परिणाम घोषित करने के आसार हैं. और अधिक जानकारी के लिए result category on सरकारी एक्साम्स और रिजल्ट्स वेबसाइट जरुर देखें.
Important links for Rajasthan Police Results 2021
ऑफिसियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in
Rajasthan Police Constable Result 2021