यहाँ हम आपको rbi office attendant job profile से रिलेटेड कुछ ऐसे फायदे बताएँगे जिसके कारण आप भी इन 841 पोस्ट के लिए जरुर अप्लाई करना चाहेंगे. अमूमन इन jobs को पढ़े लिखे नवयुवक ज्यादा तवज्जो नहीं देते. मगर एक बार इन जॉब प्रोफाइल Job Profile and other benefits of Govt jobs तो शायद आप भी अपना मानस बदल देंगे.
Why Rbi Office attendant job profile is in demand ?
अनिश्चितता के इस दौर में सरकारी नौकरी वालो की ही चांदी देखने को मिली है और घर चलाने के लिए ऐसे नौकरी जिसमे ऑफिस में आपसे कोई खास अपेक्षा नहीं की जाती हो काफी सरल हो जाती है. पढ़े लिखे युवको को ढेरो प्रकार के बिज़नस टारगेट दिए जाते हैं जिसके चलते उनका जीना दूरर्भर हो जाता है.
Basic and In hand Gross Salary and Increments for RBI office attendant
निजी कंपनी में जरुर ऑफिस अटेंडेंट का कार्य जटिल और दुविधा भरा हो सकता है. मगर RBI जैसे ख्याति प्राप्त बैंक के कर्मचारी के लिए यह एक सम्मानित पद है. ऐसे अटेंडेंट उच्च अधिकारियो के खास भी होते हैं और समय समय पर प्रमोशन भी मिलता है जिसके बाद उच्च पदों पर आसीन हो सकते हैं.
सैलरी की बात करे तो बेसिक पे 10,940/ रुपये होता है वही मासिक तौरप पर इनके हिस्से में ₹26,508/- रुपये आते है जो कट कटाने के बाद थोड़े कम होते है,मगर आपका पैसा gpf और pf के माध्यम से बाद में ब्याज सहित मिल जाता है.
Work of rbi office attendant job profile
वही ऑफिस अटेंडेंट कम समय में अपना काम पूरा कर पुरे दिन बैठे बैठे बिता देते हैं. इनका काम बड़ा सरल होता है. जैसे किसी को पानी पिलाना, ऑफिस खोलना बंद करना. फाइल्स को एक टेबल से दुसरे टेबल तक ले जाना और अधिकारियो द्वारा दिए गए कम करना होता है.
वही प्रमोशन के बाद इनसे बाबु वाले काम मिलने लगते हैं.

Application Form Download for rbi office attendant job
एप्लीकेशन फॉर्म यहाँ से देखें Rbi Office Attendant Job Profile और किसी भी तरह के डाउट के लिए हमसे contact करें
Exam Pattern
निम्न तरह के सवाल और प्रश्न की केटेगरी निचे देखें
Subject | Questions | Marks |
---|---|---|
Reasoning | 30 | 30 |
General English | 30 | 30 |
General Awareness | 30 | 30 |
Numerical Ability | 30 | 30 |
Total | 120 | 120 |
How many No of Vacancy in RBI Office Attendant ?
General Candidates के लिए 454 पद आरक्षित है. वही EWS के लिए 76, OBC हेतु 211 पद, SC के 25 पद और ST हेतु बचे हुए 75 पदों की घोषणा भी हुई है. ये सब मिलाकर 841 पद की यह जॉब घोषित हुई है.
Application Fee of RBI Office Attandent
₹ 50/- fees SC/ ST/ PwBD/ EXS candidates से चार्ज की जाएगी. वही जनरल के लिए 450/- (Test fee + Intimation Charges) लिए जायेंगे.